देहरादून
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए पोस्टल बैलेट पर नया विवाद शुरू हो गया है । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की ओर वायरल हो रहे पोस्टल बैलेट के वीडियो की जाँच करने की मांग की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से पोस्टल बैलेट का वीडियो वायरल हुआ है इससे यह सिद्ध हो गया है कि बीजेपी पोस्टल बैलेट में धांधली करती है इस प्रक्रिया को या तो बन्द किया जाए या किसी एक स्थान पर सभी आर्मी के जबानों के वोट डलवाये जाए ताकि पारदर्शिता बानी रहे ,यदि ऐसा नही होता है तो लोकतंत्र में चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़े होते है … इस लिए चुनाव आयोग को इस विषय पर कार्रवाही करनी चाहिए । इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग को ऐसे विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित करना चाहिए जहां पर पोस्टल बैलेट में इस तरह के मामले सामने आये है। और वहां पर पुनः मतदान कर पारदर्शिता बनानी चाहिए ।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या ने कहा कि इस पूरे मामले पर उनके द्वारा पिथौरागढ़ जनपद के जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है जिसमें उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है। साथ ही चुनाव अधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलट के वायरल वीडियो में जिस आर्मी के जवानों का जिक्र किया जा रहा है उसकी भी पड़ताल हो रही है ।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान