डोईवाला का हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान हुए शहीद, सियाचिन के ग्लेशियर में लैंड स्लाइड होने से हुई दुर्घटना में जगेंद्र सिंह हुए शहीद।

डोईवाला

डोईवाला का हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान हुए शहीद।
सियाचिन के ग्लेशियर में लैंड स्लाइड होने से हुई दुर्घटना में जगेंद्र सिंह हुए शहीद।
सोमवार को देर रात डोईवाला के कानहर वाला में रहने वाले परिवार को मिली सूचना।
क्षेत्र में शोक की लहर।
कल शाम तक पहुंचेगा शहीद हवलदार जगेंद्र का पार्थिव शरीर डोईवाला।
325 लाइट ए डी बटालियन मे कार्यरत थे जगेंद्र सिंह चौहान जिनकी उम्र 35 वर्ष थी।

About Author