देहरादून
चुनाव के सफल होने पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने राजपुर विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार को दी शुभकामनाएं l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं सभी उत्तराखंड वासियों को भी सफल चुनाव की शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि कांग्रेस इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और सभी जनहित में रुकी हुई योजनाओं को पुनः शुरू किया जाएगा l और उन्होंने कहा कि आज जनता भाजपा की कुनीतियों, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से इतनी परेशान है कि जनता सत्ता परिवर्तन कर इसका जवाब देगी l
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने सर्वप्रथम शांतिपूर्ण मतदान होने पर राजपुर विधानसभा का धन्यवाद किया और कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे जो भी जनहित की योजनाएं निकाली गई थी उसे भाजपा सरकार ने बंद करा दिया है और भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी परंतु आज हाल उसके विपरीत चल रहा है प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी हुई है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोमप्रकाश वाल्मीकि, अवधेश पंत आदि मौजूद थे l
More Stories
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश- जनसेवाओं में सुधार, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति व वन अग्नि नियंत्रण पर दिया जाए विशेष जोर
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग