देहरादून
विधानसभा चुनाव के दौरान जहां वोट बैंक अपनी ओर खींचने के लिए प्रत्याशी कोई भी दांव खेलने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वहीं एक ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो मदिरा बहिष्कार के साथ जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
यमुनोत्री विधानसभा से यूकेडी प्रत्याशी रमेश चंद रमोला सिंचाई विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर थे। यहां से रिटायरमेन्ट के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया। इसके लिए उन्होंने अपने मूल गाँव को चुना। चिन्यालीसौड़ के रहने वाले रमेश चंद रमोला इन दिनों घर-घर वोट मांगने जा रहे हैं तो एक ही संकल्प के साथ कि इलाके में मदिरा सेवन का अधिक से अधिक बहिष्कार हो। चुनावी सीजन में जहाँ सब किसी न किसी उम्मीद में प्रत्याशियों का मुंह ताक रहे हैं। वहीं इन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी मदिरा से दूर रहने को कहा है। रमेश चंद रमोला ने कहा कि नशे ने पहाड़ को बर्बाद कर दिया है। यदि वे चुनाव जीत जाते हैं तो अपनी विधानसभा को नशामुक्त करने की दिशा में विशेष कार्य करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में कार्य किये जायेंगे।
कहा कि जनता से अपील है कि एक बार उनको मौका दे। उनका बेटा हिमालय रमोला भी पिता की इस मुहिम के साथ चुनाव प्रचार के लिए रात-दिन मेहनत कर रहा है। साथ ही विवेक, आकाश, शुभम और मयंक जैसे नौजवान भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि मदिरा के बदले अपना वोट न दे। बल्कि अपने अनमोल वोट को सही प्रत्याशी को ही दे, ताकि इलाके का विकास हो सके।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान