आज की सबसे बड़ी खबर,उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग ,10 मार्च को गिनती ,आयोग ने कार्यक्रम किया घोषित ,आचार संहिता आज से लागू

नई दिल्ली

चुनाव आयोग ने आज शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को तारीखों की घोषणा कर दी आज इसकी सूचना मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने ब्रेकिंग में दी है 690 विधानसभा सीटों के लिए होंगे चुनाव समय पर चुनाव कराना इलेक्शन कमिशन की जिम्मेदारी कोविड-19 नियमों का करना होगा पालन।
कोरोना में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण तैयारियों की समीक्षा हुई. सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की 18,34 करोड़ और मतदाता. करेंगे मतदान का प्रयोग, पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, महिलाओं की भागीदारी बढ़ी. 5 जन को मतदाता सूची जारी हुई पोलिंग बूथ 16% बढ़ाए गए एक बूथ पर 1000 से कम वोटर. पांच राज्यों में 215000 बूथ. मणिपुर में 60 सीट पर होगा मतदान उत्तर प्रदेश में 403 सीट पर होगा मतदान उत्तराखंड में 70 सीट पर होगा मतदान पंजाब में 117 सीट पर होगा मतदान गोवा में 40 सीट पर होगा मतदान मणिपुर में 60 सीटों पर होगा मतदान.। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कोरोना के चलते पोलिंग बूथ बढ़ा गए। ऑनलाइन नामांकन कर पाएंगे .उम्मीदवार को अपराधिक केसों की जानकारी देनी होगी । उम्मीदवारों के खर्च की सीमा बढ़ाई पंजाब उत्तराखंड में 40 लाख गोवा मणिपुर में 28 लाख खर्च सीमा. उत्तर प्रदेश में 40 लाख.। चुनाव आचार संहिता आज से लागू।

उम्मीदवारों के खर्च की सीमा बढ़ी. 900 पर्यवेक्षक करेंगे इस चुनाव को कवर. सैनिटाइजर और गलव्स का होगा प्रयोग। दिव्यांगों के लिए ऐप की सुविधा एप पर धांधली की शिकायत हो सकेगी। धनबल का प्रयोग नहीं होगा चुनाव नियम तोड़ने पर कार्रवाई. चुनाव कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर.। कोरोना मरीज भी दे सकेंगे बोट. संवेदनशील बूथ की वीडियोग्राफी. धन बल का उपयोग नहीं। मतदान का समय 1 घंटा बढ़ाया गया। रोड शो पदयात्रा पर रोक. रैलियों पर 15 जनवरी तक रोक. शाम को बाइक रैली पर भी रोक. रोड शो पदयात्रा पर भी रोक। वर्चुअल रैलियां और प्रचार करें। 5 लोग एक साथ कर सकेंगे प्रचार। पंजाब और गोवा में एक चरण में चुनाव 10 मार्च को होगा नतीजों का ऐलान

पांच राज्यों में
उत्तरप्रदेश-,- 10 फरवरी उत्तर प्रदेश में पहला चुनावी चरण वोट डाले जाएंगे 7 चरणों में होंगे चुनावउत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 14 तारीख को वोटिंग यूपी में तीसरा चरण 20 फरवरी .23 चौथा चरण यूपी का. 27 फरवरी पांचवा चरण 3 मार्च छठा चरण 7 मार्च सातवां चरण

उत्तराखंड,–:उत्तराखंड मैं एक चरण में होगा चुनाव उत्तराखंड 14 फरवरी को चुनाव
मणिपुर,–:मणिपुर मैं दो चरणों में27 फरवरी
पंजाब–: 14 फरवरी
गोवा–:14 फरवरी
में विधानसभा चुनाव इस तरह से किए जाएंगे

About Author

You may have missed