देहरादून
कैंट विधायक स्वर्गीय हरबंस कपूर की 76वी जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
वार्ड 39 इंद्रा नगर में पार्षद शुभम नेगी द्वारा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ के साथ कढ़ी चावल वितरण, वार्ड 33 यमुना कॉलोनी में संजय सिंघल द्वारा राधा कृष्ण मंदिर यमुना कॉलोनी में हवन कराया गया, बिंदाल पुल पर लच्छू गुप्ता द्वारा फल वितरण किया ।सुबह लोगो ने अपने विधायक के आवास पर आकर उनको श्रद्धाजलि दी लोगो ने उनसे जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया
इस अवसर पर श्रीमती सविता कपूर , अमित कपूर, बबलू बंसल, विजय थपलियाल, सुमित पांडे, संतोष कोठियाल शेखर नौटियाल, भोपाल चंद पार्षद श्रीमती संविदा गुरुंग पार्षद, योगेंद्र नेगी पार्षद संजय सिंघल पार्षद, श्रीमती महेंद्र कौर कुकरेजा,पार्षद श्रीमती अमिता सिंह, पार्षद अंकित अग्रवाल, पार्षद रमेश काला पार्षद, शुभम नेगी पार्षद श्रीमती मीरा कठैत पार्षद श्रीमती रजनी देवी पार्षद श्रीमती मीनाक्षी पार्षद श्रीमती अनीता सिंह महानगर उपाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर महानगर मंत्री हरीश कोली, विक्की खन्ना श्रीमान जी गोगिया विकास बेनीवाल अभिषेक शर्मा, अतुल बिष्ट, जतिन कुकरेजा आदि लोग मौजूद रहे ।
More Stories
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार
एनडीएमए ने चारधाम यात्रा मॉक ड्रिल की तैयारियां परखीं, 24 अप्रैल को एनडीएमए और यूएसडीएमए द्वारा आयोजित की जाएगी मॉक ड्रिल
भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू , ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक कुल 125 किमी लंबी रेल परियोजना