साल की अंतिम नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित,शहर की बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइट को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा,स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कुल एक करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति ।

देहरादून

नगर निगम में आज आचार संहिता लगने से पहले आखरी बार बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।नगर निगम में आयोजित बोर्ड बैठक में चार प्रस्ताव पर चर्चा की गई।साथ ही बोर्ड बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की व्यवस्थाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया और स्वीकृति दी गई।

शहर के वार्डो में स्ट्रीट लाइट सही नही होने के कारण पार्षदो ने भी काफी हंगामा किया और हंगामा देख मेयर ने एसएसएल कंपनी के आरएम को मैन पावर बढ़ाने के निर्देश दिये है। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक लाने के लिए नगर निगम की ओर से शौचालयों में फीडबैक मशीन लगाई जाएगी,सीसीटीवी की स्थापना की जाएगी,नदी नालों की सफाई के लिए डेढ़ करोड़ रुपए जारी किए गए, स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कुल एक करोड़ 75 लाख रुपए स्वीकृति दी गई है।

बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा,नगर आयुक्त,स्वास्थ्य अधिकारी,पीडब्ल्युडी ओर विद्युत विभाग के अधिकारी मौजू रहे।

About Author

You may have missed