देहरादून
शिव सेना मुख्यालय पर 26/11/2008 को हुए मुम्बई में बम धमाके की बरसी पर शिवसैनिको ने दीपदान करके श्रधांजलि अर्पित की।
आज शिवसैनिक गोविंद गढ़ स्थित मुख्यालय पर एकत्रित हुए। शिवसैनिकों को समबोधित करते हुए शिवसेना महासचिव मनोज सरीन ने कहा की आज उस दर्दनाक घटना को 13 वर्ष हो गये है। पूरा राष्ट्र उस घटना में शहीद हुए वीर जवानो को नमन करता है एंव अपनी श्रधांजलि अर्पित करता है।
शिव सेना नेता विकास मल्होत्रा ने कहा कि आतंकी हमलों में उत्तराखंड राज्य के देहरादून निवासी N.S.G कमांडो गजेंद्र सिंह बिष्ट सहित सभी शहीदों को याद करते हुए आँखे नम हो जाती है, सभी शहीदों ने आतंकियो से डटकर सामना किया और देश के लोगों की रक्षा की। प्रत्येक हिंदुस्तानी उन शहीदों का ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर वासु परविंदा, जितेंद्र निर्वाल, रोहित बेदी, राहुल पवाँर, राजीव थापा, निधि गुप्ता, स्वाति सिंह, सन्नी कटारिया, संजय अरोरा, हर्षित कुमार, सूरज सोनकर, फ़रीद खान, जतिन गुगलानी आदि मौजूद रहे।
More Stories
डी०ए०वी० इंटर कॉलेज में एनएसएस द्वारा “राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस” पर कार्यक्रम का आयोजन, आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है–गणेश जोशी
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी० ए० बी० इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन, आतंकवाद भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की जघन्य समस्या है–गणेश जोशी
सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के क्रम में सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत, मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं..?