रुद्रप्रयाग
केदारनाथ धाम से अच्छी खबर है। मात्र डेढ़ माह में दो लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर दिये हैं। अभी भी बाबा केदार के दरबार में भक्तों की भीड़ है। बाबा केदार के दर्शन करने के लिये भक्तों को लाइन में लगना पड़ रहा है। अंतिम चरण की यात्रा में भक्तों की संख्या में वृद्धि होने का लाभ स्थानीय बेरोजगारों को भी मिला है।
कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष लगभग चार माह तक केदारनाथ धाम की यात्रा बंद रही। मई माह में केदारनाथ धाम के कपाट खुल गये थे, लेकिन कोरोना के कारण यात्रा खुलने की अनुमति नहीं मिला। बाद में 18 सितम्बर से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हुई। कुछ दिनों तक ई पास की अनिवार्यता होने के कारण एक दिन में मात्र आठ सौ लोग ही केदारनाथ की यात्रा कर रहे थे, लेकिन बाद में ई पास की बाध्यता समाप्त होने के बाद केदारनाथ आने वाले भक्तों की भीड़ बढ़ गई। प्रत्येक दिन 15 हजार के आस-पास भक्त केदारनाथ पहुंचने लग गये। डेढ़ माह के समय में दो लाख से अधिक भक्तों ने केदारनाथ के दर्शनों का पुण्य अर्जित किया है। केदारनाथ आने वाले भक्तों की संख्या में वृद्धि होने से केदारनाथ तीर्थ पुरोहित, देवस्थानम बोर्ड, होटल, लाॅज, घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी, हेली सेवाएं सहित अन्य लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। अंतिम चरण की यात्रा चलने से स्थानीय लोगों में भी खुशी है। अभी भी केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में आठ दिन का समय शेष बचा हुआ है। छह नवम्बर को भैयादूज पर्व पर केदारनाथ के कपाट बंद होने हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस लगभग पचास हजार ओर तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंचेगे। इन दिनों प्रत्येक दिन नौ हजार के लगभग भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।
More Stories
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने की समीक्षा बैठक, प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से करें निस्तारण : बंशीधर तिवारी
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय