चमोली
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ पोखरी के ब्लाक अध्यक्ष राकेश लाल ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का दो दिवसीय कार्य वहिष्कार आज भी अपनी मांगो को लेकर जारी रहा। राकेश लाल ने कहा कि जनपद चमोली के 9 विकासखंडों में पूरे प्रदेश के 95 ब्लाको में प्रदेश के 13 जनपदों में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में और मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपने मांगो को लेकर जारी रहा।
प्रदेश प्रवक्ता राकेश लाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सांकेतिक धरने में कहा कि अतिथि शिक्षको के पदो को रिक्त न माना जाय अतिथि शिक्षकों की सुरक्षित भविष्य की मांग की और गृह जनपद की मांग की यदि सरकार शासन प्रशासन अतिथि शिक्षकों की मांग का शासनादेश जारी नहीं करता है तो अतिथि शिक्षक प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिस की संपूर्ण जिमेदारी शासन प्रशासन सरकार की होगी।
जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरने में जिला उपाध्यक्ष मंगली राम दशोली के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद,झिंकवान, विक्रम सिंह नेगी,सरिता,सभी कार्य कारनी के सदस्य अतिथि शिक्षक/शिक्षिका शामिल थे।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ