आज ही के दिन *12 सितंबर 1897* में यह *युद्ध ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख बटालियन के 21 सिख जवानों और दस हजार अफगानियों के बीच* लड़ा गया था। अफगानियों ने उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत (पाकिस्तान) पर हमला बोल दिया था। यह लोग *गुलिस्तां किले* पर कब्जा करना चाहते थे। किले के पास बनी *सारागढ़ी सुरक्षा चौकी पर सिर्फ 21 जवान* तैनात थे। इन वीर सैनिकों ने अफगान हमलावरों के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया। *युद्ध के अंत में सभी जवान शहीद हो गए। मरणोपरांत सभी शहीद सैनिकों को इंडियन मैरिट ऑफ ऑर्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।*
यह तारीख इतिहास में *सिखों के अतुल्य साहस* के रूप में दर्ज है। ब्रिटिश-एंग्लो सेना व अफगान सेना के बीच लड़ी यह लड़ाई *’बैटल ऑफ सारागढ़ी’* के नाम से मशहूर है। इसे विश्व की *महानतम लड़ाइयों* में शुमार किया गया है।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ