देहरादून
कोविड-19 वैक्सिनेशन की डोज़ लगवाने के लिए शिव सेना मुख्यालय पर भारी संख्या में छेत्रिये लोग उपस्तिथ रहे।
इस अवसर पर लाभार्थीयो को डोज़ देने से पूर्व शिव सेना उप्प्रमुख शिवम् गोयल एंव शिव सेना नेत्री निधि गुप्ता ने कोविड़-19 की गाइडलाइन पालन के लिए शपथ लेकर संकल्प दिलाया। सभी छेत्र वसियों ने शिव सेना परिवार का आभार जताया। आशा कार्यकरता श्रीमती आरती, सुनीता देवी आदि उपस्तिथ रही। इस दौरान लगभग 600 लोगों को कोविड-19 की डोज़ दी गयी। इस मौके पर डॉक्टर पंकज रौथान, अश्वनी कुमार व अन्य स्टाफ़ उपस्तिथ रहे।
शिव सेना से राजीव कुमार थापा, सूरज सोनकर, निशा मेहरा, रोहित बेदी, रुपम वोहरा, विकास सिंह, रामअवतार गुप्ता, संजय अरोरा, करुणा वोहरा, अशोक मास्टर, बॉबी प्रताप सिंह ,वासु परविंदा, कार्तिक सहगल, जशन चंडोक, सुभाष गुप्ता, शीला सिंह, शशांक सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता