*देहरादून*
*देहरादून में बारिश का कहर, कई इलाकों में हुआ जलभराव*
*SDRF द्वारा लोगो को पहुँचाया गया सुरक्षित स्थानों पर*
*देहरादून में कई जगह अतिवृष्टी से नदी नालों का पानी लोगो के घरों व अन्य संस्थानों में घुसा*
*SDRF पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर*
*SDRF अलर्ट टीमें त्वरित रेस्क्यू के लिए मौके पर रातभर से डटी हुई*
*देहरादून के IT पार्क से लोगों को किया गया सुरक्षित रेस्क्यू*
*SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से टीम तुरंत मौके पर पहुची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला*
*IT पार्क से आमवाला रोड पर जलभराव में फंसे वाहनों को सुरक्षित किया गया रेस्क्यू*
*अतिवृष्टी से बिंदाल में भी जलभराव की सूचना पर SDRF टीमें तुरंत बिंदाल चौकी पहुची*
*SDRF टीम द्वारा बिंदाल पुल के नीचे नदी के बढ़ते जलस्तर से शुरू हुआ रेस्क्यू आपरेशन*
*दोनों ओर बनी जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगो को खतरे से बचाने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू*
*SDRF द्वारा लोगो को नदी के बढ़ते जलस्तर के खतरे से सचेत करते हुए लाया गया सुरक्षित स्थान पर*
*गजवाड़ी, इंद्रानगर में भी नदी का पानी कॉलोनी में घुसा*
*SDRF टीम मौके पर पहुँची*
More Stories
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा, ओवर लोडिंग में 34 डम्पर/एल०पी० ट्रक तथा 2 यूटिलिटी वाहनो को किया सीज, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए 139 करोड़ की धनराशि मंजूर, सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण के लिए भी मिली धनराशि, सीएम धामी ने केंद्रीय मदद के लिए जताया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार
एसएसपी ने नगर क्षेत्र में बोटल नेक/दुर्घटना सम्भावित स्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश