सफाई कर्मचारियों की मांग पूरी करे सरकार – पूर्व विधायक राजकुमार

देहरादून

स्वच्छता समिति व नाला गैंग ने दिन- प्रतिदिन बढ़ती समस्याओं से तंग आकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है l 5 दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे स्वच्छता समिति को देखते हुए आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने उनका पूर्ण समर्थन किया और मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन l ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्वच्छता समिति की अहम भूमिका है l भाजपा सरकार स्वच्छ भारत अभियान की बात करती है परंतु उसके उलट यह स्वच्छता कर्मियों को परेशान करने का कार्य कर रही है l आज सफाई कर्मियों की ऐसी हालत हो गयी है कि वह अपना घर चलाने मे असमर्थ हैं l

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि यह सफाई कर्मी लगातार 5 दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे है परंतु भाजपा सरकार इनकी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है जो कि भाजपा सरकार की कुरीतियां दर्शाता है l यह सफाई कर्मि कई सालों से समिधा पे कार्य करते आ रहे हैं परंतु अभी तक इन्हें पक्का नहीं किया गया है, इन्हें पक्का किया जाए और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि 100 वार्डों में से ऐसी कई वार्ड है जहां सफाई कर्मियों की बहुत आवश्यकता है परंतु अभी तक उनके लिए कोई भी भर्तियां नहीं निकाली गयी है जो कि निंदिया है l स्वच्छता समिति व नाला गैंग व अन्य सफाई कर्मचारियों की मांगो को पूरा किया जाए और ठेका पार्था को खत्म किया जाए अन्यथा हमे जनहित मे जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l इस अवसर पर प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि आदि मौजूद थे l

About Author

You may have missed