मंसूरी
देहरादून के प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी में भी बारिश का रौद्र रूप दिखाई दिया है ।देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से विश्व विख्यात पर्यटक स्थल केंपटी फॉल ने अपना रौद्र रूप दिख दिया।
रात के लगभग 2:00 बजे का वीडियो सामने आया है जिसमें केंपटी फॉल जलप्रपात अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रहा है।
भारी बारिश होने से लोगों के दुकानों में मलवा भर गया है।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति