कैंट विधानसभा में वृक्षरोपण कर श्याम प्रसाद मुखर्जी जी को किया याद ।

देहरादून

डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर कैंट विधानसभा द्वारा अटलांटिक क्लब सभागार पंडितवाडी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका सुभारंम्भ कैंट विधायक हरबंस कपूर, एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, ने दिप प्रवजलित एंव पुष्पांजली अर्पित कर किया।

नरेश बंसल मुख्य अतिथि वक्ता के रुप में पंहुचे उन्होंने बूथ अध्यक्षों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया एंव अपने सम्बोधन में उन्होंने डाक्टर शयमा प्रसाद मुखर्जी के जीवन काल एंव विचार धारा पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शयाम प्रसाद मुखर्जी ने देश को ये नारा दिया एक देश मे दो निशान दो प्रधान दो विधान नहीं होना चाहिए।आज भारतीय जनता पार्टी उनके आदर्शों पर चल रही है। धारा 370 हटाने की बात कभी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कही थी ।जो आज नरेंद्र मोदी ने पूर्ण कर दिखाया ।सभी कार्यकर्ताओं को उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए।

कैंट विधायक हरबंस कपूर ने कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश हित के लिए अपने प्राणों की आहुति दी वे एक महापुरुष एंव जनसंघ के संस्थापक हमें सदैव उनके विचारों से सिख लेने की अवश्यकता है। दो विधान दो निषान, दो प्रधान,समाप्त हो गए हैं। अब केवल जो कशमीर हमारा है वो सारे का सारा है। बाकी है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबध है।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल मंडल महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री रतन सिंह चौहान अध्यक्ष बबलू बंसल, विजेन्द्र थपलियाल, महामंत्री शेखर नौटियाल,सुमित पाण्डे, कैप्टन भूपाल चन्द ,रंजीत सेमवाल ,मीडिया प्रमुख विकास बेनवाल,पूर्णिमा कपूर, सचिन गुप्ता,पार्षद रमेश काला,समिधा गुरुंग, मीनाक्षी मोर्या, ओमेंद्र भाटी, शुभंम नेगी,योगेंद्र नेगी, सोनू बाबू राम,विक्की खन्ना, कमलराज,सुरेश प्रजाति, एस पी सिंह,एंव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed