देहरादून
लंबे समय से प्रकृति के बीच सकून के कुछ पल बिताने को तरस रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। एनटीसीए ने सभी पार्क और जू खोलने की अनुमति दे दी है। माना जा रहा है कि 29 जून को कुछ प्रतिबंधों के साथ जल्द ही एसओपी ही जारी कर सकती है।इसके बाद एक जुलाई से दून ज़ू और झाझरा स्तिथ आनंद वन में सैर सम्भव हो सकेगी।
इसके अलावा लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन जुलाई में हो जाएगा। पर्यटक यहां लेज़र शो,वाटर शो,हर्बल गार्डन के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति और लोककलाओं पर बने म्यूजियम का आनंद उठा सकेंगे।
बता दे कि कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण एनटीसीए ने दो महीने पहले ज़ू,नेशनल पार्क और आरक्षित पार्कों को बन्द कर दिया था तभी से दून ज़ू और आनंद वन समेत तमाम पार्क और टाइगर रिज़र्व बन्द हो गए थे।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति