कैंट विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद को दी श्रद्धांजलि।

देहरादून

आज दिनांक 23 जून बलिदान दिवस के अवसर पर कैंट विधानसभा कार्यालय पर विधायक हरबंस कपूर ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

श्री हरबंस कपूर ने बताया कि डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी  देश के पहले उद्योग मंत्री थे लेकिन वो देश मे चल रहे 2 संविधान, 2 निशान, 2 विधान के खिलाफ थे और जब जम्मू कश्मीर में बिना परमिट के प्रवेश नही था तब उन्होंने उस कानून को चुनौती देते हुए वहां प्रवेश किया और 23 जून को उनकी हत्या कर दी गयी । आजादी के इतने सालों बाद भी जम्मू कश्मीर में अलग संविधान , अलग विधान ,अलग निशान थे लेकिन 2019 में मोदी जी के नेतृत्व में देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया और जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A समाप्त किया । डॉ श्याम प्रसाद ही विश्व के सबसे बड़ी पार्टी के संस्थापक रहे और इतने सालों बाद जब केंद्र में हमारी सरकार बनी तब हमने अपने संस्थापक डॉ श्याम प्रसाद जिबके सपनो को पूर्ण किया जो देश हित मे थे ।
बलिदान दिवस को प्रत्येक बूथ में मनाया जा रहा है और अगले एक हफ्ते तक अनेको जगहों में पूरे देश मे कार्यक्रम किये जायेंगे ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  बबलू बंसल ,  पी एल सेठ, सुमित पांडेय,  शेखर नौटियाल,आभिषेक शर्मा,श्रीमती मंजीत गुजराल,  शारदा गुप्ता, श्री सुमित शर्मा, श्री अतुल बिष्ट, श्री संजय सिंघल, श्री मनोज शर्मा , भास्कर शंखधर आदि लोग मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed