उत्तराखंड में आज 81 कोरोना मरीजों की मौत, बैकलॉग के 7 और 2 ब्लैक फंगस मरीजों की मौत; 6306 रिकवर

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 2,1 46 मामले सामने आए हैं, जबकि 81 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं अस्पतालों की ओर से बैकलॉग आंकड़े भेजे जा रहे हैं।आज 07 बैकलॉग के आंकड़े भेजे गए हैं, जिन मौतों की सूचना समय पर कंट्रोल रूम को नहीं दी गई। ये आज कुल मौतों के आंकड़ों में जोड़ा गया। यानि आज कुल मौत के आंकड़ों में 88 मौतों का आंकड़ा बढा है। अब तक प्रदेश में कुल 6,201 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेश में आज 6,306 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 39,177 हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 23 हजार 483 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 72 हजार 428 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 435 हो गई है।

आज जिलेवार आंकड़े:

  • अल्मोड़ा 178
  • बागेश्वर 74
  • चमोली 153
  • चम्पावत 41
  • देहरादून 330
  • हरिद्वार 219
  • नैनीताल 261
  • पौड़ी 181
  • पिथौरागढ़ 252
  • रुद्रप्रयाग 98
  • टिहरी 51
  • उधमसिंह नगर 205
  • उत्तरकाशी 103

वहीं प्रदेश में 155 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन अभियान भी लगातार जारी है। आज 17,524 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

Bharatjan whatsapp group

About Author

You may have missed