देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 4,785 मामले सामने आए हैं, जबकि 79 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 7,019 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 76,232 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 95 हजार 790 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 09 हजार 196 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 5,132 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 549 हो गई है।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा 320
- बागेश्वर 161
- चमोली 195
- चम्पावत 124
- देहरादून 1226
- हरिद्वार 555
- नैनीताल 442
- पौड़ी 509
- पिथौरागढ़ 118
- रुद्रप्रयाग 241
- टिहरी 348
- उधमसिंह नगर 372
- उत्तरकाशी 174
More Stories
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन, खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान, तीर्थ यात्रियों- खाद्य कारोबारियों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी का चाहिए सहयोग- मुख्यमंत्री