देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 3,719 मामले सामने आए हैं, जबकि 136 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 3,647 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 78,608 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 91 हजार 005 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 02 हजार 177 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 5,034 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 518 हो गई है।
आज अल्मोड़ा में 200,बागेश्वर 46,चमोली 449,चंपावत 153, देहरादून 752,हरिद्वार 464,नैनीताल 106,पौड़ी में 205,पिथौरागढ़ 180,रुद्रप्रयाग में 226,टिहरी गढ़वाल 299,usnagar 410,उतरकाशी 229 मरीज पाए गए है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने शिक्षाविद् व चिन्तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा