देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 7,749 मामले सामने आए हैं, जबकि 109 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 7,005 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 77,082 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 64 हजार 683 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 78 हजार 459 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 4,123 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज जिलेवार आंकड़े:
अल्मोड़ा में 305,
बागेश्वर से 157,
चमोली से 203,
चम्पावत से 200,
देहरादून से 2352,
हरिद्वार से 913,
नैनीताल से 886,
पौड़ी-गढ़वाल से 427,
पिथौरागढ़ से 173,
रुद्रप्रयाग से 232,
टिहरी गढ़वाल से 385,
उधम सिंह नगर से 924
उत्तरकाशी में 592 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 169 पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
खतरनाक नस्ल के कुत्तों द्वारा बुजुर्ग महिला पर हमला किये जाने की घटना में पुलिस द्वारा कुत्तों के मालिक को लिया हिरासत मे, की जाएवी सख्त कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का किया फ्लैग ऑफ