देहरादून : उत्तराखंड के सियासत में बीते दिनों से हलचल मची हुई है। तमाम अटकलें सीएम के इस्तीफे को लेकर लगाई जा रही है। वहीं इन तमाम अटकलों के बीच मंत्री धन सिंह रावत को लेने के लिए हेलीकॉप्टर श्रीनगर भेजा गया है। आपको बता दें कि दावेदारों में से एक नाम धन सिंह रावत का भी सामने आ रहा है। इसी के साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी अगले सीएम के लिए चर्चा में है और इस बीच उन्हें लेने हेलीकॉप्टर श्रीनगर रवाना किया गया है जिसके बाद और ज्यादा सियासी भूचाल आ गया है। जनता सवाल कर रही है कि क्या अगले सीएम धन सिंह रावत बनेंगे।
वहीं बता दें कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 3 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से रुबरु होंगे और अपनी बात रखेंगे। साथ ही 4 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलेंगे। बंशीधर भगत ने एबीपी गंगा को जानकारी दी कि बुधवार को विधायक दल की बैठक है।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री